To                                                                                 Date-01/12/2014
The
Hon’ble Commissioner of Police : Delhi            Sant Nagar, New Delhi.
Police
Headquarters,
M.S.O.
Building,
New
Delhi-110002
To
The Hon’ble Governor, 
NCT of Delhi State Government, 
Raj Niwas, Delhi-110054. (Union Territories)
To
Jt.
Commissioner of Police, 
Anti
Corruption Branch Delhi, 
Post Box
No.8610, 
New
Delhi-110 002 
To
The
Hon’ble Director,
Central
Vigilance Commission, 
Satarkata
Bhavan , A-Block,
GPO
Complex , INA, New Delhi - 110 023
To
The
Hon’ble SHO,
Dabri
Police station,
South
West Delhi-110045
011-25555178,
25548160,25506350
पत्रांक
संख्या-
NF / PAC/ 44244-72/ 2014
(कृपया
भविष्य में पत्राचार के लिए उपरोक्त नंबर का प्रयोग करे)  
विषय
:- पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद कार्यवाही न करने और आरोपी संजय गुप्ता
तथा अन्य आरोपियों को बचाने के सन्दर्भ में पत्र ।
श्रीमान
जी / श्रीमती जी 
संस्था को प्राप्त शिकायत के आधार पर
प्रार्थिनी हरप्रीत कौर स्थाई पता - A - 7, गली नंबर - 4. राजा पुरी, नई दिल्ली- 110059
और अस्थाई पता – B -14, विश्वास पार्क, भू-तल, नई दिल्ली - 110059          है । शिकायत पत्र में वर्णन तथ्य इस
प्रकार से है :-
श्रीमान जी प्रार्थिनी हरप्रीत कौर ने
अपना मकान निर्माण के लिये संजय गुप्ता जिसका पता - Flat No.-64, Ashribad Apartment,
Plot No.-11, Sector-12, Dwarka, New Delhi-110078 को फ़रवरी 2014 में दिया था, जो
की बिल्डिंग बनाने का कार्य करता है, समझौता के अनुसार संजय गुप्ता अपनी किसी भी बात
पर शुरू से ही खरा नहीं उतरा, संजय गुप्ता द्वारा दो छत का निर्माण करने के बाद कई
महीनो से निर्माण कार्य को बंद कर रखा है, प्रार्थिनी हरप्रीत कौर ने जब कार्य को बंद
रखने का कारण पूछा तो संजय गुप्ता द्वारा कोई जबाब नहीं दिया गया, संजय गुप्ता द्वारा
निर्माण कार्य को बंद करने की वजह से मकान के अंदर नसेड़ी लोगो ने अपना अड्डा बना रखा
था, प्रार्थिनी हरप्रीत कौर ने कई बार संजय गुप्ता को कहा की आप मकान की चहरदीवारी
करके मेनगेट लगा दो, जिससे की कोई नसेड़ी लोग अंदर न आ सके, लेकिन संजय गुप्ता द्वारा
मेनगेट नहीं लगाया गया. जिसके फलस्वरूप प्रार्थिनी हरप्रीत कौर ने स्वयं  मेनगेट लगाने के लिए दीवार बनाने का कार्य शुरू किया
तो संजय गुप्ता ने 100 नंबर पुलिस को सूचित किया तो डाबड़ी थाने से ASI रामनिवास गिल
ने आ कर दिवार बनाने के कार्य को रूकवा दिया और प्रार्थिनी हरप्रीत कौर को थाने चलने
के लिए कहा, प्रार्थिनी हरप्रीत कौर जब थाने के पास पहुंची तो संजय गुप्ता के द्वारा
दिवार को तोड़ दिया गया, प्रार्थिनी हरप्रीत कौर को दिवार बनाने वाले मिस्त्री ने जब
इस बात की सूचना दी की संजय गुप्ता तथा उनके लोगो द्वारा यहाँ पर दीवार को तोड़ दिया
गया है इस बात को सुनकर जब प्रार्थिनी हरप्रीत कौर वापस अपने घर की तरफ आ रही थी तो
रस्ते में संजय गुप्ता तथा उसके साथ अन्य बदमास लोगो ने प्रार्थिनी हरप्रीत कौर के
गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दिया और संजय गुप्ता तथा अन्य बदमास लोगो ने प्रार्थिनी हरप्रीत
कौर की गाड़ी पर फावड़े तथा सरिया से हमला कर दिया, जिससे प्रार्थिनी हरप्रीत कौर जिस
गाड़ी में बैठी थी उस गाड़ी का शीशा टूट गया, और संजय गुप्ता तथा संजय गुप्ता का छोटा
भाई और उसके साथ अन्य लोगो ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर प्रार्थिनी हरप्रीत कौर को बाहर
निकालने की कोशिश करने लगे और गाली, अभद्र भाषा बोलने लगे, प्रार्थिनी हरप्रीत कौर
द्वारा पुलिस थाने में जब इस बात की लिखित शिकायत दी गयी तो पुलिस थाने द्वारा किसी
भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी, जबकि प्रार्थिनी हरप्रीत कौर पुलिस थाने में लगभग
चार घंटे तक बैठी रही । 
श्रीमान जी संजय गुप्ता को समझौते के
अनुसार प्रार्थिनी हरप्रीत कौर को दूसरी जगह रहने के लिए किराया और प्रार्थिनी को मिलने
वाली शेष रकम संजय गुप्ता द्वारा अभी तक नहीं दिया गया ।
श्रीमान जी सम्पूर्ण तथ्यों और सबूतो
के आधार पर संजय गुप्ता लोगो की बिल्डिंग समझौते अनुसार न बनाकर, निर्माण कार्य में
देरी कर मकान पर जबरन कब्ज़ा कर लेता है और इस कार्य में पुलिस को रिस्वत देकर अपने
साथ मिला रखा है, संजय गुप्ता द्वारा किये गये पिछले कृत्यों की भी जांच की जाय, जिससे
की इसके बारे में अन्य जालसाजी के मामले सामने आ सके, क्योकी संजय गुप्ता ने जालसाजी
के तहत कुछ अन्य दस्तावेजो पर प्रार्थिनी से हस्ताक्षर करवा रखा है जिससे की संजय गुप्ता
प्रार्थिनी को जालसाजी के तहत फसा सकता है, संजय गुप्ता ने ASI रामनिवास गिल को रिस्वत
के रूप में पैसे दे रखा है किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करने के लिये ! 
श्रीमान जी ASI रामनिवास गिल द्वारा
किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी अपितु प्रार्थिनी को ही IPC की धारा के अन्तर्गत
कोर्ट भेज दिया गया, प्रार्थिनी को 4 -12-2014 तारीख को कोर्ट में पेश होना है परन्तु
प्रार्थिनी को अंदेशा है कि संजय गुप्ता तथा उसके गुंडों द्वारा दोबारा हमला हो सकता
है, इस बात को ध्यान रखते हुये प्रार्थिनी को सुरक्षा प्रदान की जाय क्योकी प्रार्थिनी
अकेली रहती है अगर प्रार्थिनी को किसी भी प्रकार की क्षति पहुँचती  है तो उसका जिम्मेदार संजय गुप्ता और पुलिस प्रसाशन
 होगा ।    
अत: पत्र प्राप्त  करने वाले सभी पदाधिकारियों से संस्था का अनुग्रह
है कि पत्र में वर्णन किये गये तथ्यों और साक्ष्य को ध्यान में रखते हुये संजय गुप्ता
व अन्य बदमास लोगो और रिस्वत ले कर कार्यवाही न करने के जुर्म में ASI रामनिवास गिल
के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय, जिससे की प्रार्थिनी को न्याय मिल सके और मुजरिम लोगो
को सजा । 
प्रार्थिनी हरप्रीत कौर द्वारा दी गयी
समस्त शिकायत पत्र की छाया प्रति पत्र के साथ संलग्न है प्रार्थिनी हरप्रीत कौर इस
संस्था में एक स्वयं सेवक भी है । 
आप का विश्वासी 
                                                                                                                                   
शशी कान्त पंडा 
                                                                                                              
(अध्यक्ष)
प्रतिलिपि
:-
1.The
Hon’ble ACP, Dabri Police Station, South West Delhi-110045, 011-2550969,
25639968, 25330969, 
2.The
Hon’ble Member
Secretary, National Legal Service Authority,12/11, Jam Nagar House, Shahjahann
Road, New Delhi-110011,Ph. 23382778, 23382121 (fax)
E-mail: nalsa-dla@nic.in
E-mail: nalsa-dla@nic.in
3.The
Hon’ble Chief Justice, Supreme Court Of India, Tilak Marg, New Delhi-110001
4.The
Hon’ble Chairman, Parliament Rajya Sabha, Parliament House and  Parliament House Annex, New Delhi-110001.
5.The
Hon’ble Chairperson, National Human Rights Commission, Faridkot House,
Copernicus
Marg, New Delhi-110001
6.The
Hon’ble Vice-President Of India, 6.Maulana Azad Road, New Delhi-110011.
7.The
Hon’ble Prime Minister Of India, South Block, New Delhi-110011.
8.The
Hon’ble Secretary, The Department Of Administrative Reforms  and  
    Public Grievances, (Deptt. Of AR & PG),
5th Floor, Sardar Patel Bhavan, 
Parliament
Street, New Delhi-110001
9.The
Hon’ble Director, Central Bureau Of Investigation, Block No-3,CGO Complex, Lodi
Road, New Delhi-110003.
10.The
Hon’ble Secretary,Ministry Of law And Justice, Department Of Legal Affairs, 
New
Delhi-110001.
11.The
Hon’ble Director General, Ministry of Home Affairs, ‘Intelligence Bureau”, 
North
Block, New Delhi-110001.
12.The
Hon’ble Director General,Ministry of Finance, Department Of Revenue,
Central
Economic Intelligence Bureau, Janpath Bhawan,6th Floor, New
Delhi-11001.
Fax-23712453,23325052
13.The
Hon’ble Chairma, Ministry of Finance, Directorate general Of Income Tax,
G-2
Jhandewalan Extn.,  Ara Centre, New
Delhi-110055.
14.The Hon’ble Chairman, Delhi Legal
Services Authority, Room No. 1, Patiala House, New Delhi – 110011
15.The
Hon’ble Input Editor,“NDTV”,Archana,G.K.-1, New Delhi-110048
16.The
Hon’ble News Director,T.V.Today (Aajtak),"Mediaplex" FC-8,
Sector -
16A, Film City, Noida - 201301 , Uttar Pradesh,Phone-0120 480 7100
17.Mr.
Hemant Sharma- The Hon’ble Director News, Independent News Services Private
Ltd. , India TV Broadcast Centre,B-30, Sector 85, Noida-201305,
18.The
Hon’ble Chief Executive, Prasar Bharati (Broadcasting Corporation Of India),
Akashvani
Bhavan, Sansad Marg, New Delhi- 110001
19.The
Hon’ble Global Broadcast News, Express Trade Tower,IBN7, Plot
No.15-16,FC-7,   Sector 16 A Film City,
Noida, Uttar Pradesh, Pin-201301,
20.The
Hon’ble News Director- ABP News,A 37, Greater Noida, Sector 60, 
New
Okhla Industrial Development Area, Uttar Pradesh 201301.
21.Ms.
Madhu Kaushik,ZeeNews.com, Essel Studio,FC-19, Sector 16-A,
Noida - 201301, India, Phone: 91-0120- 2511064 – 76 ,Email to : inews@zeemedia.esselgroup.com
Noida - 201301, India, Phone: 91-0120- 2511064 – 76 ,Email to : inews@zeemedia.esselgroup.com
22.Ms.
Harpreet Kaur, B-14.Vishwas Park, Uttam Nagar, New Delhi-110059, (M)9582303196
23.Mr.
Sanjay Gupta, Flat No.-64, Ashribad Apartment, Plot No.-11,Sector-12,Dwarka,New
Delhi-110078 (M)9350255266
24.The
Hon’ble Spl. Executive Magistrate, South West District, Dwarka Court, New
Delhi-110045
No comments:
Post a Comment